
लखनऊ के नाका थाना में रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इन लोगों ने ज्वाइनिंग लेटर से लेकर मेडिकल और ट्रेनिंग भी करा दी। आरोपी की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।
कानपुर के युवक ने लिखाया मुकदमा
कानपुर बिधनू निवासी बाल गोविंद के मुताबिक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। 25 जनवरी 2017 में गोरखपुर गया हुआ था। जहां हरिद्वार सिडकुल निवासी राम प्रकाश से मुलाकात हुई।
रामप्रकाश ने रेलवे के अधिकारी संजय वर्मा से जानपहचान की बात कही। साथ ही दावा किया कि उसकी मदद से कई लोगों की नियुक्ति रेलवे में करा चुका है।
तुमको भी सरकारी नौकरी चाहिए तो रुपयों की व्यवस्था करें। उसकी बातों में आकर लखनऊ नाका स्थित त्रिवेदी होटल में बुलाया गया।
जहां राम प्रकाश ने संजय वर्मा से मुलाकात कराई। होटल में उसकी ही तरह कई अन्य युवक भी आए हुए थे। जिनकी नियुक्ति पश्चिम बंगाल के आसनसोल में कराए जाने का दावा आरोपियों ने किया था।
उसके बाद उसने नौकरी के नाम पर कई बार में छह लाख रुपये ले लिए, लेकिन ज्वाइनिंग नहीं कराई।
आसनसोल ले जाकर कराई ट्रेनिंग, मेडिकल
बाल गोविंद के मुताबिक राम प्रकाश और संजय आसनसोल लेकर गए थे। जहां कई दिन तक ट्रेनिंग के नाम पर होटल में रुकवाया गया। फिर झारखण्ड के जामताड़ा ले जाकर एक अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया गया।
जहां से वह लोग वापस लौट आए। नियुक्ति नहीं होने पर तगादा किया। जिस पर उन लोगों ने पश्चिम बंगाल की जगह दिल्ली स्थित रेलवे हेडक्वार्टर के जरिए नौकरी लगवाने की बात कही.