Nainital : शहनाई बजी तो खिल उठा फूलों का कारोबार

शादी के सीजन में फूलों के कारोबार में तेजी आई है। बाजार फूलों की खुशबू से महक उठे हैं और फूल कारोबारियों के चेहरे खिले हैं। रोजाना 30 क्विंटल फूलों की बिक्री हो रही है। शादियों में विदेशी कट फ्लावर की मांग सबसे ज्यादा है। लोग ऑनलाइन भी फूलों की बुकिंग करा रहे हैं।


हल्द्वानी शहर में कलकत्ता, दिल्ली, बरेली, मुरादाबाद से विदेशी फूल आ रहे हैं। रामनगर, काशीपुर, कोटाबाग से से भी फूल मंगाए जाते हैं। शादी के सीजन में गुलाब, जरबेरा, ऑर्केड, ग्लाइड, लिली, रजनीगंधा, गेंदे, कार्नेशन के फूलों की अच्छी मांग है। आम तौर पर फूल कारोबारी डिमांड के अनुसार बाहरी इलाकों से ऑर्डर पर फूल मंगाते हैं। सजावट के लिए आर्टिफिशियल फूलों का भी प्रचलन बड़ा है।


एक शादी में पांच हजार से एक लाख रुपये तक फूलों की मांग रहती है। शादी में कार सजाने में 800 से 8000 रुपये तक खर्च आता है। गेंदे के साथ कार की सजावट 800 से 1200 रुपये में होती है। गुलाब से कार डेकोरेशन 3000 तक और विदेशी फूलों से कार डेकोरेशन करने में 8000 रुपये तक खर्च आता है। इसके अलावा घरों की सजावट में भी फूलों का भारी मात्रा में प्रयोग होता है। शादी के सीजन में होती है साल भर की कमाई

शहर में करीब 150 फूल कारोबारी हैं। ऑफ सीजन में फूल की दुकानों पर कुछ लोग ही नजर आते हैं। त्यौहारों और शादियों के सीजन में फूलों की बिक्री बढ़ जाती है। इसी कमाई से फूल कारोबारी साल भर का खर्च निकाल लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471