
पुलभट्टा पुलिस ने 11.3 ग्राम स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में स्मैक की सप्लाई करने वाले एक ढाबा मालिक पिता-पुत्र को नामजद करते हुए उनकी तलाश की जा रही है।
थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि गौला पुल के पास बने कट के पास रविवार देर रात चेकिंग के दौरान दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों की बाइक और मोबाइल को कब्जे में ले लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम भास्कर बजेठा निवासी लालडांठ, मल्ली बमोरी, संजय कॉलोनी (हल्द्वानी) और रवि सिंह बिष्ट हाल निवासी पीरुमदारा (रामनगर) और मूल निवासी खुशी होटल सिताबपुर, देवी रोड, डबराल कॉलोनी कोटद्वार बताया।
आरोपियों ने बताया कि वे यह स्मैक खालसा ढाबा पुलभट्टा के मालिक बलदेव सिंह और उसके बेटे बांबी निवासीगण सिरौलीकला (पुलभट्टा) से खरीदते हैं और फिर हल्द्वानी और रामनगर ले जाकर नशेड़ियों को बेचते हैं। पुलिस ने चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। फरार पिता-पुत्र की तलाश की जा रही है।