
मुंडियां स्थित जीटीबी नगर इलाके में स्क्रीन प्रिटिंग शाॅप पर फायरिंग के मामले को आखिरकार पुलिस ने ट्रेस कर लिया। पुलिस ने इस मामले में शिकायत करने वाले और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने अपनी रंजिश निकालने के लिए फर्जी कहानी बनाई थी। पुलिस ने आरोपी अजय कुमार, दीपक कश्यप, जतिंदर सिंह उर्फ जज, सोनू कुमार और अशीष यादव को नामजद कर 4 को काबू किया है। आरोपी अशीष अभी फरार है। फिलहाल पहले दर्ज किए मामले को रद्द करने की प्रक्रिया पुलिस ने शुरू कर दी है।
इस संबंध में पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू, डीसीपी वरिंदर बराड़, एडीसीपी तुषार गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने बताया कि रविवार को इस घटना के बाद अजय कुमार ने अपने बयान में लिखवाया था कि उसकी पत्नी और रिश्तेदारों के आपस में संबंध हैं। उन्होंने अपने साथियों की मदद से उन पर फायरिंग करवा दी, जब वो दुकान पर बैठा था। इस मामले की पड़ताल पुलिस ने शुरू की। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे, अजय के काॅल डिटेल को खंगाला। जिसमें पुलिस को कुछ काॅल्स मिली जिनपर बार-बार बात हो रही थी। इसके अलावा फुटेज ने भी कई सवाल खड़े किए। पुलिस ने अजय से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो अपनी पत्नी और मौसी के बेटों को सबक सिखाना चाहता था। इसलिए उसने खुद ही साजिश रची और पर्चा पत्नी व मौसी के बेटों पर करवा दिया।