Youtuber Saurabh Joshi: बयान पर मचा बवाल, फूटा लोगों का गुस्सा,

‘हल्द्वानी और उत्तराखंड की पहचान मेरे वीडियो से बढ़ी है’ … इस विवादित टिप्पणी के कारण यूट्यूबर सौरभ जोशी के खिलाफ लोगों में गुस्सा है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर बवाल मचा हुआ है। लोग उनके बयान को अस्मिता से जोड़कर देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर तमाम मीम्स भी बन रहे हैं।

वहीं, अन्य यूट्यूबरों का कहना है कि नादानी में उसने ऐसा कहा है, क्योंकि सौरभ अभी बच्चा है और व्लॉग देखकर कतई नहीं लगता कि उसकी मंशा गलत है। लेकिन एक बात सभी ने कही कि जब आपके फालोअर ज्यादा हों तो आपकी जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। ऐसे में काफी सोच-समझकर बोलना चाहिए।

यूट्यूबर का पुतला फूंका, राजद्रोह चलाने की मांग

यूट्यूबर सौरभ जोशी के विवादित बयान से आक्रोशित लोगों ने शिवसेना नेता मुकेश जोशी के नेतृत्व में ब्लाक आफिस रोड पर पुतला दहन कर विरोध जताया।

मुकेश जोशी ने कहा कि यूट्यूबर अनाप-शनाप वीडियो बनाकर बच्चों को मोबाइल का लती बना रहे हैं। दूसरी ओर उत्तराखंड व हल्द्वानी को पहचान दिलाने के बेतुके बोल कह रहे। उत्तराखंड की सदियों से पहचान रही है।

उन्‍होंने सरकार से संज्ञान लेकर यूट्यूबर के विरूद्ध राजद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की। यहां पूर्व सैनिक बलवंत सिंह मेर, दिनेश नेगी, दिनेश संगेला, पंकज मेहरा, राम सिंह नेगी, जवालादत्त पलडिय़ा, सूरज मौर्य, वीरेंद्र बर्गली, रवि वर्मा, बाबू अंसारी, नौशाद खान, मिलन कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471