
वांछित और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थत्यूड़ पुलिस ने आठ माह से फरार चल रहे अफीम की खेती करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 20 हजार का इनाम भी रखा गया था। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
बृहस्पतिवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने बताया कि 29 अप्रैल को थत्यूड़ थाना क्षेत्र के ग्राम खट्ट में अफीम की खेती करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां छानियों के पास दो खेतों में उगाई जा रही अफीम को नष्ट किया लेकिन पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।
मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। थत्यूड़ थानाध्यक्ष मनीष नेगी, एसआई राहुल थापा, एसआई बलबीर सिंह, कांस्टेबल सूर्य प्रताप, चेतन सिंह और नरेश तोमर ने जांच की तो पता चला कि गांव का बलदेव सिंह अन्य लोगों की जमीन पर अफीम की खेती कर रहा था। उसके बाद से पुलिस लगातार अपराधी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी। एसएसपी ने बताया कि 14 दिसंबर को पुलिस ने आरोपी को थत्यूड़ डिग्री कालेज के पास से गिरफ्तार किया .