
पुंछ से लगे पाकिस्तान के साथ जुड़ी नियंत्रण रेखा पर फेंसिंग के आगे इलाके में संदिग्ध देखे जाने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने जीरो लाइन इलाके में तलाशी अभियान चलाया। फिलहाल कोई संदिग्ध हाथ नहीं लगा है परंतु अभियान जारी है।
भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर फेंसिंग के आगे स्थित बगयालदरा सेक्टर के सोकढ़ क्षेत्र में जवानों ने अंधेरे में दो संदिग्धों की जीरो रेखा के करीब मौजूदगी देखी। सूरज चढ़ते ही सेना ने नियंत्रण रेखा के करीब तलाशी अभियान शुरू किया।
जीरो लाइन के सामने पाकिस्तानी सैन्य चौकियां होने के कारण तलाशी अभियान काफी सतर्कता के साथ चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर स्थित बगयालदरा सेक्टर में सेना पिछले एक साल के दौरान नियंत्रण रेखा के उस पार से करीब 50 किलो हेरोइन बरामद कर चुकी है।