Russia ukraine War: एकसाथ 70 से अधिक रूसी मिसाइलों से दहला यूक्रेन

रूस ने शुक्रवार को यूक्रेन पर बड़ा मिसाइल हमला किया। रूस ने यूक्रेन पर 70 से अधिक मिसाइलें दागीं। यह युद्ध की शुरुआत के बाद से सबसे बड़े हमलों में से एक है। हमले से दो लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। साथ ही कीव को देश भर में आपातकालीन ब्लैकआउट लागू करने के लिए मजबूर होना पड़ा। यूक्रेनी अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। इसके अलावा कई शहरों में पानी-बिजली का संकट हो गया है। मिसाइलें खासतौर पर बिजली-पानी से जुड़े बुनियादी ढांचों को निशाना बनाकर दागी गई थीं। यूक्रेनी एयरफोर्स के प्रवक्ता यूरी ईग्नत ने बताया, दोपहर एक बजे तक रूस ने 60 से ज्यादा मिसाइलें दागीं। कई जगह पर ड्रोन और आर्टिलरी (तोप) से भी हमला किया।

एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से 37 मिसाइलों को आसमान में ही नष्ट कर दिया गया
यूक्रेनी एयरफोर्स के प्रवक्ता यूरी ईग्नत ने बताया, दोपहर एक बजे तक रूस ने 60 से ज्यादा मिसाइलें दागीं। कई जगह पर ड्रोन और आर्टिलरी (तोप) से भी हमला किया। उन्होंने कहा, अकेले कीव को निशाना बनाकर दागी गईं 40 में से 37 मिसाइलों को एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से आसमान में ही नष्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा, अभी कई जगहों से हमले की सूचना मिल रही है, जिससे रूस की तरफ से दागी गई मिसाइलों की सटीक संख्या पता नहीं चली है। कीव के मेयर विताली क्लिट्सको ने बताया, राजधानी के तीन जिलों में कई जगह विस्फोट हुए हैं। कीव, खारकीव, जपोरिझिया, पोल्टावा, ओडेसा, विनीनत्सिया और क्रीवी रिह सहित 15 शहरों पर एक साथ हमला हुआ है। लोगों से घरों के अंदर या सुरक्षित ठिकानों पर रहने के लिए कहा गया है। सबवे सेवा भी रोक दी गई है।

पूरे शहर में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। इसी तरह मायकोलेइव के गर्वनर वीतालीय किम ने बताया कि उनके इलाके में बिजली पूरी तरह से बंद हो गई है। इसके अलावा गैस, हीटिंग सिस्टम और पानी आपूर्ति से जुड़े ढांचों को भी रूस ने तबाह किया है। वहीं, यूक्रेनी अवसंरचना मंत्री ओलेक्जेंडर कुब्राकोव ने बताया कि राष्ट्रीय रेल प्रणाली के कई हिस्सों को नुकसान हुआ है। खासतौर पर खारकीव, किरोवोह्रद, दोनेस्क और निप्रॉपेट्रोस में रेल सेवा बंद हो गई है। इन इलाकों में बिजली भी नहीं आ रही है। वहीं, जपोरिझिया नगर परिषद की सचिव अनातोली कुर्टिएव के बताया कि शहर पर 18 मिसाइलें गिरी हैं, जिनमें से एक परमाणु संयंत्र के काफी करीब गिरी। हालांकि, हमले में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।

बड़े हमले की तैयारी में रूस
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को कहा कि रूस नए साल में यूक्रेन पर फिर से बड़ा जमीनी हमला करने की तैयारी कर रहा है। यूक्रेनी रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनीकोव ने दावा किया किया कि जनवरी के मध्य से फरवरी की शुरुआत तक रूस यूक्रेन पर फिर से बड़ा जमीनी हमला कर सकता है। अबकी बार रूस सीधे कीव को निशाना बना सकता है।

अमेरिका में रक्षा विधेयक पारित, यूक्रेन के लिए 80 करोड़ डॉलर
अमेरिकी सीनेट ने 2023 के लिए 858 अरब डॉलर के रक्षा विधेयक को मंजूरी दे दी। इसमें यूक्रेन के लिए 80 करोड़ डॉलर का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा 10 अरब डॉलर ताइवान की मदद के लिए दिए जाएंगे। पिछले वर्ष की तुलना में यह 45 अरब डॉलर ज्यादा है। बजट का बड़ा हिस्सा शोध-अनुसंधान, अमेरिकी सैन्य प्रतिष्ठानों के प्रबंधन और कर्मचारियों के वेतन पर खर्च होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471