
एक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य ने अपने पति और उसके दोस्त के खिलाफ ब्लैकमेलिंग के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पति-पत्नी का तलाक का मुकदमा चल रहा है। आरोप है कि पति के दोस्त ने सोशल मीडिया पर महिला के बारे में अश्लील टिप्पणी की और डिलीट करने के लिए पति से समझौता करने को कहा।
एसएसआई पटेलनगर मोहन सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर उनके पति मुकुल शर्मा निवासी मोथरोवाला और खुद को पत्रकार बताने वाले उसके दोस्त दीप मैठाणी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। महिला का आरोप है कि उनके मोबाइल पर छह दिसंबर की रात से दीप मैठाणी बार-बार फोन और मैसेज कर परेशान कर रहा है। वह महिला के बारे में अश्लील बातें करने साथ ही ब्लैकमेल कर पति से परिवार न्यायालय में चल रहे केस में समझौते का दबाव बना रहा है।
महिला का आरोप है कि दीप मैठानी ने फेसुबक और यूट्यूब पर उनकी फोटो लगाकर अश्लील वीडियो पोस्ट की। आरोप है कि पति से केस में समझौता नहीं करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है। एसएसआई मोहन सिंह ने बताया कि महिला ने वह वीडियो भी पुलिस को दी जो सोशल साइटों पर डाली गई।