Uttarakhand : आलीशान होटलों में ठहरना, बिल देने के समय फरार, ठग गिरफ्तार

आलीशान होटलों में ठहरकर महंगा खाना खाने और बिल दिए बिना फरार होने वाले शातिर ठग को मुनिकीरेती थाना पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है। आरोपी तपोवन के एक होटल को 58,632 रुपये की चपत लगाने के बाद दो महीने से फरार चल रहा था।


पुलिस पूछताछ में पता चला कि ठग पौड़ी गढ़वाल जिले के लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र स्थित एक अन्य होटल के साथ अन्य राज्यों के होटलों को भी चपत लगा चुका है। ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के विस्थापित क्षेत्र निर्मल ब्लॉक के बी-189 के दिनेश कुमार सिंह ने बीती चार अक्तूबर को आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि तपोवन में उनका रूद्रम होटल है। 13 अगस्त को उनके होटल में दिल्ली के लक्ष्मीनगर के पांइव नगर के बी ब्लॉक, बी.169 के इंद्रनील भट्टाचार्य ने कमरा लिया। वह होटल से ही महंगा भोजन आर्डर करता था।


चार सितंबर को वह होटल के स्टाफ से बिल के भुगतान के लिए एटीएम से रुपये निकालने जाने की बात कहते हुए फरार हो गया। संपर्क करने पर उसका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ था। थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी। सूचना मिलने पर आरोपी इंद्रनील भट्टाचार्य को शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-19 से गिरफ्तार कर लिया गया।


पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पौड़ी गढ़वाल के लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र स्थित एक होटल के मालिक को भी 51,648 रुपये का चूना लगा चुका है। साथ ही यह बात भी सामने आई कि आरोपी इसी तरह देश के अन्य राज्यों में भी बड़े होटलों में रुकता और बिल के भुगतान के समय बहाना बनाकर फरार हो जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *