
कई राज्यों में धार्मिक स्थलों पर चोरी के अंतरराज्यीय गैंग के दो सदस्य कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किए है। आरोपियों ने डोईवाला के खैरी गुरुद्वारे से भी दानपात्र और अन्य समान चोरी किया था।
मारखम ग्रांट खैरी स्थित गुरु श्री तेगबहादुर साहिब जी गुरुद्वारा प्रधान गुरुदेव सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि बीते 18-19 दिसंबर की रात को अज्ञात चोरों ने गुरुद्वारे का दानपात्र तोड़कर रखी नकदी और करीब 40 हजार मूल्य का चांदी का छत्र चोरी कर लिया है। चोर गुरुद्वारा परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर को भी उखाड़ ले गए।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए दो टीमों ने काम करना शुरू किया। सभी गुरुद्वारा में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई तो दो संदिग्ध घटना से एक दिन पहले सभी गुरुद्वारों में आते-जाते दिखाई दिए। संदिग्धों में से एक की पहचान कुलवंत सिंह उर्फ राजू निवासी फतेहगंज थाना गदरपुर जिला ऊधमसिंहनगर के रूप में हुई। आरोपी बलवंत सिंह कई राज्यों में मंदिरों और गुरुद्वारों में चोरी करने वाले गैंग का लीडर है।
बताया कि यह गैंग देहरादून के राजपुर स्थित सांई मंदिर, कोटद्वार के सिद्धबली मंदिर के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश राज्य के कई शहरों में धार्मिक स्थलों पर चोरी कर चुके है। पुलिस ने गैंग लीडर कुलवंत के अलावा अवतार सिंह निवासी निहाल बिहार मंगल बाजार नई दिल्ली को पुलिस ने लालतप्पड़ गुरुद्वारे के समीप से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से गुरुद्वारे से चोरी किया चांदी का छत्र के अलावा, बाइक और एक अवैध धारदार चाकू बरामद हुआ है।
गूगल पर खोजते हैं चोरी करने के लिए धार्मिक स्थल
धार्मिक स्थलों जैसे मंदिर और गुुुरुद्वारों में चोरी के आरोपी विभिन्न राज्यों के धार्मिक स्थलों को गूगल पर खोजते हैं। कोतवाल राजेश साह ने बताया कि चोरी करने से पहले आरोपी मंदिर और गुरुद्वारे आदि की रेकी करते हैं। परिस्थितियों को अनुकूल होने पर ही निशाना बनाते हैं। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद वाहनों से निकल जाते हैं। इस दौरान फोन स्विच ऑफ रखते हैं। जिसका इस्तेमाल दोबारा नहीं करते।
कई राज्यों में दर्ज हैं आरोपियों के खिलाफ मुकदमे
धार्मिक स्थलों पर चोरी करने क अंतर्राज्यीय गिरोह के लीडर कुलवंत सिंह ऊर्फ राजू के खिलाफ पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानो में करीब 17 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी डोईवाला अनिल शर्मा ने बताया कि आरोपी थाना गदरपुर का हिस्ट्रीशीटर भी है।