जम्मू कश्मीर: नए साल-गणतंत्र दिवस पर बड़ी वारदात के लिए आए चार आतंकी ढेर

नए साल पर बड़े हमले को अंजाम देने आए चार आतंकियों को सुरक्षा बलों ने जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर जम्मू के सिद्दड़ा पुल के पास बुधवार की सुबह ढेर कर दिया। यह आतंकी एक ट्रक से कश्मीर घाटी की ओर जा रहे थे। भूसे से लदे ट्रक को सिद्दड़ा नाके पर रोका गया तो भीतर छिपे आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आतंकी मारे गए। ट्रक का चालक फरार हो गया है।  ट्रक में आतंकियों के छिपने के लिए बनाई गई जगह से 7 एके 47, एक एम 4 अमेरिकन कार्बाइन राइफल, 10 हैंड ग्रेनेड, 3 पिस्टल, 15 मैगजीन, 50 हजार की नकदी, 300 कारतूस, आधा लीटर केमिकल, पाकिस्तान में बने चाकलेट, बिस्कुट, दर्दनाक निवारक दवाइयां बरामद की गई हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकियों ने कठुआ या सांबा जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर किसी जगह से घुसपैठ की और ट्रक में छिपकर कश्मीर घाटी जा रहे थे। आतंकियों के छिपने के लिए ट्रक में ठिकाना बनाया गया था। बुधवार सुबह साढ़े सात बजे पुल के पास नाके पर तैनात सेना और पुलिस के संयुक्त नाके पर इस ट्रक को पूछताछ के लिए रोका गया। जैसे ही तलाशी शुुरू हुई तो ट्रक के अंदर से आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इसी दौरान ट्रक का चालक फरार हो गया।

सुरक्षाबलों ने ट्रक की घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। करीब दो घंटे तक चली गोलीबारी में आतंकियों को ट्रक के अंदर ही ढेर कर दिया गया। एहतियात के तौर पर आतंकियों के शव मुठभेड़ खत्म होने के 5 घंटे बाद वहां से निकाले गए। ट्रक में बने आतंकियों के ठिकानों की तलाशी लेने पर भारी संख्या में हथियार बरामद किए गए। इन हथियारों से ऐसा लग रहा है कि आतंकी नए साल पर कश्मीर में किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने जा रहे थे। 

जैश के बताए जा रहे ढेर किए गए आतंकी

सूत्रों का कहना है कि मारे गए आतंकी सीमा पार से आए थे। आतंकी पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन जैश-ए मोहम्मद के बताए जा रहे हैं। इन आतंकियों को ले जाने के लिए कश्मीर का हैंडलर आया था। आतंकियों की मंगलवार और बुधवार की रात सीमा से घुसपैठ होने की आशंका है, जिन्हें तड़के सांबा के नजदीक ट्रक में बैठाया गया। ट्रक में पहले से आतंकियों के छिपने के लिए ठिकाना बनाया गया था। ट्रक में भूसा भरा था, लेकिन इसके बीच ही बोरियों को चारों तरफ रखकर आतंकियों के छिपने की जगह बनाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471