
ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने चीन से आने वाले यात्रियों पर कोरोना प्रतिबंध लगा दिए हैं। इसके तहत यात्रियों को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। पब्लिक हेल्थ एजेंसी ऑफ कनाडा (PHAC) के मुताबिक, चीन और हांगकांग से आने वाले यात्रियों को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी अनिवार्य होगी।
इधर, कोरोना के नए वैरिएंट्स का खतरा बढ़ता देख अमेरिका ने चीन से आने वाले यात्रियों की टेस्टिंग कंपलसरी कर दी है। अब तक वहां सिर्फ नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य था।
हांगकांग चीन से लगे बॉर्डर खोल सकता है
हांगकांग 8 जनवरी से चीन से लगे बॉर्डर खोल देगा। इसी के साथ यात्रियों के लिए अनिवार्य क्वारंटाइन भी खत्म कर दिया जाएगा। एक अधिकारी ने कहा कि इस योजना के पहले चरण में कोटा निर्धारित किया जाएगा। इसके तहत ये तय किया जाएगा कि कौन लोग यात्रा कर सकते हैं। इसी के बाद बॉर्डर को पूरी तरह से खोला जाएगा।
दुनिया में 66 करोड़ 49 लाख से ज्यादा मामले
कोरोना worldometer के मुताबिक दुनिया में अब तक 66 करोड़ 49 लाख 95 हजार 403 मामले सामने आ चुके हैं। 11 जनवरी 2020 को चीन के वुहान में 61 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। ये दुनिया में कोविड से हुई पहली मौत थी। इसके बाद मौत का सिलसिला बढ़ने लगा। अब तक 66 लाख 97 हजार 402 मौतें हो चुकी हैं।
मोरक्को: चीन से आने वाले यात्रियों पर बैन लगा
मोरक्को ने चीन से आने वाले लोगों पर 3 जनवरी से बैन लगा दिया है। ये किसी भी देश के हो सकते हैं। रविवार को कनाडा ने चीन के यात्रियों के लिए कोरोना टेस्ट जरूरी कर दिया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, ब्रिटेन, स्पेन, अमेरिका, ताइवान, जापान, भारत, इटली, साउथ कोरिया और पाकिस्तान भी इन लोगों के लिए टेस्टिंग कम्पलसरी कर चुके हैं।
न्यू ईयर पर चीनी जनता संक्रमण का खतरा भूली
कोरोना से बदहाल चीन में भी लोगों ने जमकर न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। बीजिंग और वुहान में आधी रात को लाखों लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई। इस बीच राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने देशवासियों से कहा- चीन में कोरोना से लड़ाई एक नए फेज में जा चुकी है। हमारे सामने बड़ी चुनौतियों के साथ उम्मीद की किरण भी है। हम साथ रहकर, मजबूती से इस परेशानी से बाहर निकल जाएंगे।