
रुद्रपुर-काशीपुर हाईवे पर बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठे दो युवक घायल हो गए। घायलों को सीएचसी से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
हादसा सोमवार शाम मदर इंडिया पब्लिक स्कूल के पास हुआ। जसपुर के ग्राम बढ़ियोंवाला निवासी मो. उमर (53) अपने साथी इसरार अहमद के साथ बाइक से रुद्रपुर की ओर जा रहा था। उसकी बाइक की सामने से रहे मूल रूप से यूपी के प्रयागराज निवासी सरबन (20) और उसके साथी पीतांबर की बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे मेें दोनों बाइकों पर सवार चार लोग घायल हो गए।
दोराहा बाजपुर पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी बाजपुर भेज दिया जहां डॉक्टरों ने बाइक चालक मो. उमर और सरबन को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल इसरार और पीतांबर को प्राथमिक इलाज कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया।