
शहर में विदेश भेजने का वीजा उपलब्ध कराने का दावा करने वाले ओवरसीज सेंटर के संचालक समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने ठगी का केस दर्ज किया है। संचालकों के खिलाफ अलग-अलग तीन लोगों ने 39 लाख रुपये की ठगी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने संचालक, उसकी बेटी और दामाद के खिलाफ केस दर्ज किया है।
हल्दू मझरात, बिलासपुर, रामपुर (यूपी) निवासी पलविंदर सिंह ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि पिछले वर्ष मई में गाबा चौक स्थित बराड़ ओवरसीज सेंटर के संचालक मनमोहन सिंह ने उसके बेटे और बहू को इंग्लैंड भेजने की बात की थी। आरोप है कि इसके बाद मनमोहन और उसकी बेटी किरणदीप कौर, दामाद खुशवंत सिंह ने उससे 14,20,000 लाख रुपये ले लिए। पलविंदर ने कहा कि वे लोग अब तक उसके बेटे व बहू का वीजा उपलब्ध नहीं करा सके। गांव मझरासिंहपुरा, मिलक, रामपुर निवासी करमजीत सिंह ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि पिछले वर्ष उसने अपनी पत्नी को विदेश भेजने के लिए मनमोहन व उसकी बेटी-दामाद को 9,70,000 लाख रुपये थमाए थे लेकिन अब करमजीत की पत्नी का वीजा उपलब्ध नहीं हो सका है।
इसके अलावा गांव गोविंदपुरा, बिलासपुर निवासी मंगल सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पोते को इंग्लैंड भिजवाने के लिए खुशवंत को 15,000,00 लाख रुपये दिए थे लेकिन अब तक उनका पोता इंग्लैंड नहीं जा सका है। तीनों पीड़ितों का आरोप है कि मनमोहन, किरणदीप कौर व खुशवंत सिंह ने उनके रुपये को हड़प लिया है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने कहा कि बराड़ ओवरसीज सेंटर के तीनों संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है। तीनों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
किसी ने पुरखों की जमीन बेची तो किसी ने बेचे जेवर
तराई में विदेश भेजने के नाम पर रुपये हड़पने के मामले पिछले कई वर्षों से लगातार सामने आ रहे हैं। युवा जल्दबाजी में विदेश जाने के चक्कर में परिजनों की मेहनत की कमाई लुटा रहे हैं। कोई विदेश जाने के लिए पुरखों की जमीन तो कोई घर की महिलाओं के जेवर बेच रहे हैं। इसके बावजूद कई युवाओं के विदेश जाने का सपना मुकम्मल नहीं हो पा रहा है। तीन केस दर्ज होने के बाद अब चार अन्य लोगों ने बराड़ ओवरसीज सेंटर के संचालकों पर रुपये हड़पने का आरोप लगाया है।
बुधवार को बाजार पुलिस चौकी पहुंचे स्वार, रामपुर निवासी गुरुदयाल सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष अपने बेटे को विदेश भेजने के लिए उसने पत्नी के जेवर और पुरखों की कुछ जमीन को बेचकर बराड़ ओवरसीज सेंटर के संचालक को 8,40,000 लाख रुपये दिए थे। मिलक, रामपुर निवासी गुरुमुख सिंह ने बताया कि उसने घर की चार बीघा जमीन बेचकर 8,20,000 लाख रुपये बराड़ सेंटर के संचालक को दिए थे। बिलासपुर निवासी दलवीर सिंह ने बताया कि उसने अपना प्लॉट बेचकर बेटे को विदेश भेजने के लिए सेंटर संचालक को 12 लाख रुपये दिए थे।
स्वार निवासी विक्रमजीत का कहना है कि घर की जमीन बेचकर उसने 6,60,000 रुपये विदेश जाने के लिए दिए थे लेकिन बराड़ सेंटर संचालक अब तक किसी का वीजा उपलब्ध नहीं करा सका। उनका कहना है कि और भी कई लोग हैं जिनसे सेंटर के संचालक ने ठगी की है। एसपी सिटी मनोज कत्याल का कहना है कि अभी तीन लोगों की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। आगे और लोगों की तहरीर पर भी केस दर्ज किया जाएगा।
युवाओं के बैंक खाते का एटीएम व चेक बुक जब्त करने का आरोप
बराड़ ओवरसीज सेंटर का संचालक विदेश भेजने वाले युवाओं का बैंक खाता खुलवाता था। इसी खाते में युवाओं से ही रुपये डलवाता था। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि इसके बाद युवाओं के एटीएम व चेकबुक अपने पास जब्त कर लेता था। उस एटीएम के माध्यम से खाते में पड़े रुपये निकालता था। इसके अलावा उस खाते से और भी कई तरह के लेनदेन करता था। एसपी सिटी का कहना है कि बराड़ सेंटर संचालक वीजा बनवाने के साथ ही युवाओं की फर्जी डिग्री व मार्कशीट बनाने का ठेका भी लेता था।