
पूरा मध्यप्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। यहां बुधवार को 4 शहरों में सीवियर कोल्ड डे तो भोपाल सहित 12 में कोल्ड डे रहा। सर्दी का सितम सबसे ज्यादा ग्वालियर में बरपा। यहां रात का पारा 4.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। यहां सुबह इतना कोहरा था कि विजिबिलिटी जीरो रही यानी एक फीट दूर भी कोई नहीं दिख रहा था।
भोपाल में कोहरे से थोड़ी राहत मिली, लेकिन रात का पारा अभी भी 7.4 डिग्री है, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है। दिन में तापमान 17.8 डिग्री रहा। यहां नए साल के पहले हफ्ते में चार दिन कोहरा और दो दिन कोल्ड डे का नया रिकॉर्ड बना है।
मौसम केंद्र ने अगले 72 घंटे ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान बताया है। इसके बाद कई जगह मावठा गिरने के आसार हैं, जबकि गुरुवार को भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, चंबल संभाग और 16 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
गीली-बर्फीली ठंड, इसलिए दिन भी ठंडा
प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गीली और बर्फीली ठंड पड़ रही है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के मुताबिक उत्तरी इलाकों से हवा के साथ कोहरा आ रहा है। इस कोहरे में पानी की बूंदें भी हैं। तेज हवा के कारण ये पेड़, पौधों, वाहनों या घास पर गिर रही हैं। खेतों में गेहूं व चने की फसल लगी है। इनकी सिंचाई के कारण ठंडक और बढ़ रही है। इसी वजह से दिन में भी ज्यादा ठंडक बनी हुई है।