
बर्फ से ढके हिमालय से आ रही ठंडी हवाओं से दिल्ली समेत उत्तर, पश्चिमोत्तर और मध्य भारत भीषण सर्दी की चपेट में हैं। दिल्ली के रिज क्षेत्र में शनिवार को न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 1.5 डिग्री तक चला गया। हालांकि दिल्ली का औसत न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री दर्ज किया गया जो इस सीजन में सबसे कम रहा।
वहीं यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे रहा। यूपी के कानपुर व चुर्क में न्यूनतम पारा दो डिग्री व बरेली में 2.9 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, कड़ाके की ठंड अभी जारी रहने का अनुमान है। यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के कुछ इलाकों, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में दो-तीन दिन तक कहीं घना, तो कहीं अत्यधिक घना कोहरा छाया रहेगा। जनवरी के दूसरे हफ्ते में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बारिश व बर्फबारी की भी संभावना है।
हवा भी खराब…नोएडा का एक्यूआई 433
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 359 रहा, जो शुक्रवार के 400 की तुलना में कुछ ठीक है। सफर के अनुसार सबसे जहरीली हवा नोएडा में रही और वहां एक्यूआई 433 पर पहुंच गया।
भीषण ठंड का रेड अलर्ट
मौसम विज्ञानी आरके जेनामणि ने बताया कि उत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों में 24 से 48 घंटे के दौरान भीषण ठंड को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने लोगों से बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।
32 ट्रेनें सात घंटे तक लेट
दिल्ली समेत उत्तर भारत में घने कोहरे से लंबी दूरी की 32 ट्रेनें एक से सात घंटे की देरी से चलीं। इनमें प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेेस, काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली तमिलाडु एक्सप्रेस रहीं।