
मध्य प्रदेश के इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होने के लिए गुयाना के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद इरफान अली रविवार को भारत पहुंचे। वह सुबह साढ़े दस बजे इंदौर के लिए रवाना होंगे। आठ से 10 जनवरी तक अपनी भारत यात्रा के दौरान वह दिल्ली, इंदौर, बेंगलुरु, कानपुर, आगरा और मुंबई सहित कुल छह शहरों की भी यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इंदौर में होने वाले 17वें प्रवासी भारतीय दिवस के मुख्य अतिथि मोहम्मद इरफान अली ही है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ करेंगे बैठक
राष्ट्रपति इरफान अली इस दौरान इंदौर में विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक करेंगे, जबकि वह नौ जनवरी को 17वें प्रवासी भारतीय दिवस (PBD) सम्मेलन 2023 के उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे। मालूम हो कि इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस सम्मेलन को मुख्य अतिथि मोहम्मद इरफान अली और विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत आए सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी द्वारा संबोधित किया जाएगा। मोहम्मद इरफान अली नौ जनवरी को पीएम मोदी से भी मिलेंगे।
सूरीनाम के राष्ट्रपति पहुंचे इंदौर
इससे पहले सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होने के लिए रविवार को इंदौर पहुंचे। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और अन्य अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर संतोखी की अगवानी की। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, चंद्रिकाप्रसाद संतोखी प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि हैं।