
चीन में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही भारत, जापान, थाईलैंड और अमेरिका जैसे देशों में भी नई लहर का खतरा मंडराने लगा है। इस बीच जापान में एक्सपर्ट्स ने कोरोना को लेकर वॉर्निंग जारी कर दी है। जापानी मीडिया NHK वर्ल्ड के मुताबिक, एक्सपर्ट्स का कहना है कि 15 जनवरी के बाद कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा सकता है।
इसके अलावा जापान ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए चीन से आए यात्रियों के लिए टेस्टिंग जरूरी कर दी है। यानी अब चीन से जापान आने वालों का जापान पहुंचते ही कोरोना टेस्ट होगा। अब तक, यहां आने वाले चीनी यात्रियों को सिर्फ कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी था।
भारत में रविवार को कोरोना के 163 नए मामले सामने आए हैं। वहीं दो लोगों की मौत हुई है। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, अभी 2,423 एक्टिव केस हैं।
चीन में कोविड टेस्ट किट बनाने वाली फैक्ट्री में रविवार को हिंसा हुई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर दवाओं के बॉक्स फेंके। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, चूंगचींग शहर में कोविड टेस्ट किट बनाने वाली जायबायो कंपनी ने कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया और सैलरी भी नहीं दी। इसके बाद फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शनकारी सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए।