
पंजाब के गुरदासपुर के बटाला में रात भयानक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक और कार की आमने सामने टक्कर हो गई। कार में 6 लोग सवार थे। जिनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई। दो बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें से एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंच कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना बटाला के गांव मिशरपुरा में पेट्रोल पंप के नजदीक हुआ। ऑल्टो कार नंबर PB18 H 7799 में सवार एक परिवार के सदस्य शादी समारोह से घर की तरफ जा रहे थे। तभी रास्ते में कार का संतुलन बिगड़ा और सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के साथ टक्कर हो गई। घटना में कार चला रहे बटाला निवासी आशू सिंह, मां शिंदर कौर और चाहल कलां निवासी पति-पत्नी गगनजोत कौर व परमजीत की मौके पर मौत हो गई। घायलों को आसपास के लोगों ने निकाल तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
बच्ची ने अस्पताल में तोड़ा दम
दो बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन इलाज के दौरान बच्ची ने भी दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे लड़के की हालत गंभीर बनी हुई है। ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।