Weather : पंजाब में आज फिर सताएगी सर्दी, कल से बारिश के आसार

पंजाब में सर्दी का कहर जारी है। सोमवार को घनी धुंध के साथ राज्य के कई जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ी। इसकी वजह से कई शहरों का न्यूनतम तापमान गिर गया है। सोमवार को बठिंडा में रात को पारा 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को भी पंजाब के अधिकांश इलाकों में ठंड का प्रकोप जारी रहेगा। इस दौरान दिन भर ठंड के साथ घनी धुंध छाए रहने की उम्मीद है। 

वहीं, बुधवार से राज्य के कई इलाकों में बारिश होने के आसार बन रहे हैं। बुधवार को पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन के अलावा होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला और जालंधर जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। यह क्रम 13 जनवरी तक जारी रहेगा। दूसरी ओर पश्चिमी मालवा क्षेत्र के जिले फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।

आंगनबाड़ी केंद्रों में सर्दियों की छुट्टियां 14 तक बढ़ी
पंजाब सरकार ने राज्य में सर्दी के लगातार बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में सर्दियों की छुट्टियों को 14 जनवरी तक बढ़ा दिया है। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने सोमवार ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए छुट्टियां 14 जनवरी तक बढ़ा दी हैं। इससे पहले यह छुट्टियां 7 जनवरी तक बढ़ाई गई थी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, आंगनबाड़ी वर्कर छुट्टियों के दौरान लाभार्थियों के घर तक राशन पहुंचाएंगे।

हरियाणा: कमजोर श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ गुजरा, आज एक और होगा सक्रिय
8 जनवरी को सक्रिय हुआ कमजोर श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सोमवार को आगे निकल गया। इसके प्रभाव से कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल छाए रहे। इसके अलावा दिन व रात के तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी हुई। मौसम विशेषज्ञ की मानें तो मंगलवार से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और यह पहले से ज्यादा असरदार होगा। अंबाला में दृश्यता 25 मीटर तो हिसार और करनाल में 50 मीटर तक रही। दिल्ली समेत कई जगह दृश्यता शून्य रही। 

पिछले दिनों से सक्रिय हुए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी जारी है लेकिन संपूर्ण मैदानी राज्यों में मौसम शुष्क बना रहा। इस पश्चिमी विक्षोभ का ज्यादा असर देखने को नहीं मिला। हालांकि सोमवार को कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादलवाही देखने को मिली। इस कारण से आमजन को कुछ स्थानों पर कोहरे से राहत मिली, जबकि कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा। इस दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी भी हुई। सोमवार को प्रदेश में न्यूनतम तापमान 2 से 9 डिग्री के बीच दर्ज किया गया, जबकि रविवार को यह 1.0 से 5.0 डिग्री के बीच में था। वहीं अधिकतम तापमान 11.0 से 21.4 डिग्री रहा, जबकि रविवार को यह 11.0 से 19.0 डिग्री के बीच था।

आगे ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि मंगलवार और उसके बाद गुरुवार को एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मैदानी राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस प्रभाव से इलाके के तापमान में 2 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी होगी और सम्पूर्ण इलाके में कड़ाके की ठंड से राहत मिलेगी। इस दौरान 12 व 13 जनवरी के दौरान संपूर्ण इलाके पर बादलवाही के साथ हरियाणा के पंजाब से लगते हिस्से में हल्की बारिश व बूंदाबांदी के साथ शेष हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में सीमित स्थानों पर भी बूंदाबांदी की संभावना बन रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471