MP : 9 दिन में ट्रेनों के 10 लाख रुपए के 1400 रिजर्व टिकट कैंसिल, 4 फ्लाइट डायवर्ट

जनवरी में लगातार पड़ रहे कोहरे का असर हवाई और ट्रेन यातायात पर भी पड़ा है। एक जनवरी से 9 जनवरी तक की बात करें तो इस दौरान रानी कमलापति और भोपाल स्टेशन पर 1400 से ज्यादा रिजर्व टिकट कैंसिल करवा कर यात्रियों ने करीब 10 लाख रुपए का रिफंड लिया।

इसमें सबसे ज्यादा 847 टिकट रानी कमलापति स्टेशन से कैंसिल हुए। इतना ही नहीं, ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते उन्हें 8 से 10 घंटे तक री-शेड्यूल भी करना पड़ रहा है। इन 9 दिनों में 4 फ्लाइट को भी डायवर्ट करना पड़ा, वहीं एक को कैंसिल करना पड़ा। मंगलवार को भी मालवा 7 घंटे, शताब्दी साढ़े 5 घंटे, और श्रीधाम 19 घंटे की देरी से आईं।

राजा भोज एयरपोर्ट पर कैट-2 सिस्टम नहीं लगने का असर

राजा भोज एयरपोर्ट पर फिलहाल 500 मीटर से कम विजिबिलिटी में फ्लाइट लैंडिंग के लिए कैट-2 सिस्टम नहीं लग सका है। रेलवे की फॉग सेफ्टी डिवाइस भी वर्तमान में पड़ रहे घने कोहरे के कारण प्रभावहीन हो गई हैं।

ऐसे में यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर विशेष रूप से उत्तर भारत व दिल्ली तरफ से आने वाली ट्रेनों के इंतजार में घंटों परेशान होना पड़ रहा है। इस वजह से उन यात्रियों को खासा परेशान होना पड़ रहा है, जिन्हें अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार किसी स्थान की यात्रा करना है।

मंगलवार को इंडिगो की दिल्ली मार्निंग फ्लाइट रही कैंसिल

राजा भोज एयरपोर्ट पर आवागमन करने वाली इंडिगो की दिल्ली मार्निंग फ्लाइट को कंपनी ने ऑपरेशनल रीजन बताते हुए मंगलवार को कैंसिल कर दिया। लगभग इसी समय आने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट सही समय पर दिल्ली से यहां आई।

सूत्रों के मुताबिक इंडिगो ने यात्रियों की कमी के चलते इस फ्लाइट को कैंसिल कर उन्हें मैसेज कर दिया था। जिन्हें जरूरी में दिल्ली जाना था, उन्हें अन्य फ्लाइट्स में एडजस्ट कर दिया गया। लेकिन उन यात्रियों को परेशान होना पड़ा, जिन्हें सोमवार देर रात की जगह मंगलवार सुबह इंडिगो की दिल्ली फ्लाइट कैंसिल होने के मैसेज मिले। इस बीच उत्तर भारत और दिल्ली तरफ से आने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी का सिलसिला बढ़ता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471