
गुजरात की अभूतपूर्व जीत से उत्साहित भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव के साथ साथ लोकसभा के लिए भी अभी से हुंकार भर दिया है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छोटी लेकिन जोश से भरपूर रोडशो ने जहां उनकी लोकप्रियता की झलक दी वहीं पार्टी अध्यक्ष जेपी नाड्डा ने इस साल होने वाले नौ विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी में जीत का लक्ष्य रख दिया है। जबकि राजनीतिक प्रस्ताव में विपक्ष पर प्रहार भी हुआ और मोदी सरकार की चौतरफा उपलब्धियों के साथ मैदान में उतरने की राह भी दिखाई गई।
गुजरात की जीत का असर बाकी राज्यों में
भाजपा इस बात को लेकर आशान्वित और उत्साहित है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का न सिर्फ सांस्कृतिक पुनर्जागरण हो रहा है, बल्कि विश्व में देश की छवि लगातार मजबूत हो रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दावा किया गया कि गुजरात में पार्टी को जो ऐतिहासिक जीत मिली है, उसका असर आगामी सभी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी दिखाई देगा। कानून मंत्री किरण रिजिजू द्वारा प्रस्तुत राजनीतिक प्रस्ताव में इस बात पर बल दिया गया कि भाजपा और पीएम मोदी के खिलाफ विपक्ष का नकारात्मक अभियान बार-बार कोर्ट तक पहुंचा और नकार दिया गया।
विपक्ष का नकारात्मक अभियान पर राजनीतिक प्रस्ताव
एनडीएमसी सेंटर में पत्रकारों से बातचीत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि रिजिजू द्वारा प्रस्तुत राजनीतिक प्रस्ताव का अनुमोदन उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया। प्रस्ताव में विपक्ष का नकारात्मक अभियान प्रमुख बिंदु था। उल्लेख किया गया कि भाजपा और पीएम मोदी के खिलाफ विपक्ष ने पेगासस, राफेल, ईडी के दुरुपयोग, सेंट्रल विस्टा, आर्थिक आधार पर आरक्षण और नोटबंदी को लेकर नकारात्मक अभियान चलाया। उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश की। यह सभी मामले सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचे और निर्णय विपक्ष के विरुद्ध ही हुआ। कोर्ट ने हर बार विपक्ष के खिलाफ तीखी टिप्पणी की।