
कंजरवेटिव पार्टी के अध्यक्ष पर लगे घोटाले के आरोपों के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के कार्यालय की तरफ से बुधवार को कहा गया कि उन्होंने देश के टैक्स ऑफिस को कभी भी जुर्माना नहीं दिया है। इस बीच प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने विपक्ष के बढ़ते दबाव के बीच घोटाले के कथित आरोपों के बाद बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) के अध्यक्ष नधिम जाहावी के कर मामलों की स्वतंत्र जांच के आदेश दिए हैं।
सुर्खियों में मामला
गौरतलब है कि, इराक में जन्मे मंत्री के राजस्व एवं सीमा शुल्क विभाग के साथ कथित जुर्माने के निपटारे में बिना विभाग के कई दिनों तक सुर्खियों में रहने के बाद सुनक ने कहा कि इस मामले में कुछ सवाल हैं जिनके जवाब देने की जरूरत है, जिस पर उनके स्वतंत्र नैतिकता सलाहकार गौर करेंगे। ये मुद्दा हाल के दिनों में ब्रिटेन के सरकारी हलकों में छाया हुआ है।
विपक्षी लेबर पार्टी के निशाने पर सरकार
विपक्षी लेबर पार्टी ने मांग की है कि राजकोष के पूर्व चांसलर नधिम जहावी को बर्खास्त किया जाए। सुनक ने पूर्वी इंग्लैंड के नॉर्थम्पटनशायर में एक अस्पताल का दौरा करने के दौरान पत्रकारों से कहा था कि ईमानदारी और जवाबदेही वास्तव में मेरे लिए महत्वपूर्ण है और स्पष्ट रूप से इस मामले में ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब देने की आवश्यकता है।