Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन में फिर किए ताबड़तोड़ हमले

एसोसिएटेड प्रेस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति के कार्यालय का हवाला देते हुए कहा कि रूसी गोलाबारी में कम से कम 10 यूक्रेनी नागरिकों की जान ले ली और 20 अन्य घायल हो गए। 

इससे पहले जर्मनी और अमेरिका द्वारा यूक्रेन में दर्जनों टैंक भेजने की घोषणा के एक दिन बाद गुरुवार को रूस ने पूरे यूक्रेन में मिसाइलों और ड्रोनों की बौछार की। रूस द्वारा किए गए ताबड़तोड़ हमलों से यूक्रेन में 11 लोगों की मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने यह जानकारी दी है। सीएनएन ने यूक्रेनी राज्य आपातकालीन सेवाओं का हवाला देते हुए बताया कि इस एयर स्ट्राइक में 11 लोग घायल भी हुए हैं।

यूक्रेनी राज्य आपातकालीन सेवा के प्रवक्ता ऑलेक्जेडर खोरुन्झी ने एक बयान में कहा कि कीव क्षेत्र में आवास को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। बयान में कहा गया है कि हमले के बाद बचाव प्रक्रिया में लगभग 100 बचावकर्मी शामिल हैं। 

अमेरिका ने की निंदा
अमेरिकी विदेश विभाग ने गुरुवार को एक नियमित ब्रीफिंग में यूक्रेन पर हमले की निंदा की और उन सभी लोगों के प्रति सहानुभूति जताई जो घायल हुए हैं। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि जैसा कि आप सभी ने देखा, रूस ने कल रात यूक्रेन में और मिसाइलें लॉन्च कीं अमेरिका की ओर से मैं उन सभी लोगों के प्रति सहानुभूति और यूक्रेन में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। 

अमेरिका और जर्मनी द्वारा यूक्रेन को युद्धक टैंक उपलब्ध कराने की घोषणा के बाद हुआ हमला
यह हमला अमेरिका और जर्मनी द्वारा चल रहे संघर्ष के बीच यूक्रेन को युद्धक टैंक उपलब्ध कराने पर सहमत होने के बाद हुआ। कीव द्वारा जर्मनी और अमेरिका से युद्धक टैंक हासिल करने की घोषणा के एक दिन बाद पूरे यूक्रेन में हमलों की लहर आ गई। रूस का कहना है कि युद्ध में पश्चिम देशों की बढ़ती प्रत्यक्ष भागीदारी का यह संकेत है।

अमेरिका और यूरोप की युद्ध में प्रत्यक्ष भागीदारी: रूस
जर्मन और अमेरिकी घोषणाओं से गुस्से में रूस ने पूरे यूक्रेन में मिसाइलों और ड्रोनों की बौछार कर दी। क्रेमलिन ने कहा कि वह पश्चिमी टैंकों की आपूर्ति के वादे को 11 महीने पुराने युद्ध में प्रत्यक्ष भागीदारी बढ़ने के सबूत के रूप में देखता है, जिसे अमेरिका और यूरोप इनकार करते हैं।

जेलेंस्की ने मिसाइलों और ड्रोनों को मार गिराने का किया दावा
यूक्रेन ने कहा कि उसने रूस द्वारा रातोंरात भेजे गए सभी 24 ड्रोनों को मार गिराया, जिसमें 15 को राजधानी कीव के आसपास मार गिराया गया। साथ ही 55 रूसी मिसाइलों में से 47 को रूसी आर्कटिक में टीयू-95 रणनीतिक बमवर्षकों से दागा गया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर एक बयान में कहा कि बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले से हमें डराने के लिए एक आतंकवादी देश के एक और प्रयास को हाल ही में हार का सामना करना पड़ा, ठीक इसी तरह रूस जल्द ही हार जाएगा।

11 क्षेत्रों में फैले 35 इमारतें क्षतिग्रस्त
राज्य आपातकालीन सेवा के एक प्रवक्ता ने कहा कि ड्रोन और मिसाइल हमलों में ग्यारह लोग मारे गए और 11 घायल हो गए। हमले में 11 क्षेत्रों में फैले 35 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और दो जगहों पर आग लग गई। उन्होंने कहा कि लोग काम पर जा रहे थे, इसी बीच पूरे यूक्रेन में हवाई हमले की चेतावनी बजने लगी। राजधानी में अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों पर कुछ देर के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471