
पंजाब में कई प्रमुख चर्चों के पादरियों पर केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने छापामार कार्रवाई की है। जालंधर की ताजपुर स्थित चर्च तथा कपूरथला की खोजेवाला चर्च पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची है। इसके अलावा अमृतसर में भी छापा मारे जाने की जानकारी है। जालंधर की ताजपुर चर्च जहां पर पादरी बजिंदर सिंह प्रमुख हैं, के यहां भी छापेमारी की गई है।
पैरामिलिट्री फोर्स मौके पर तैनात की गई है, लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं दी गई। इसके अलावा कपूरथला की खोजेवाला चर्च में हरप्रीत सिंह देओल जो चर्च को चलाते हैं, उनके ठिकाने पर भी ईडी की छापेमारी की सूचना है।
चर्च के प्रोफेट के घरों पर ईडी की जांच से मचा हड़कंप
पंजाब के कई जिलों में चर्च के पादरी के घरों पर ईडी की रेड से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर के ताजपुर स्थित पादरी बजिंदर सिंह और पादरी हरप्रीत सिंह खोजेवाला कपूरथला के घर ईडी द्वारा छापेमारी की जा रही है। वहीं मोहाली में बजिंदर के घर और अमृतसर में भी किसी चर्च के पादरी के घर पर ईडी की छापेमारी हुई है। बताया जा रहा है कि किसी को अंदर-बाहर जाने नहीं दिया जा रहा, यहां तक कि भारी मात्रा में पैरामिलिट्री फोर्स पहुंच चुकी है।