
साइबर ठगों द्वारा ठगी का नेटवर्क तेजी से चलाया जा रहा है। जिसमें भोले-भाले लोगों को शिकार बना रहे हैं। ऐसे ही एक मामला लुधियाना के किसान के साथ हुआ। ठगों ने किसान को बातों में उलझाकर इंग्लैंड की कंपनी बता बिजनेस करके पैसे दोगुणा करने का झांसा देकर लाखों की ठगी मार ली। पीड़ित राज भूपिंदर सिंह ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि वो कोई इंग्लैंड की कंपनी नहीं है, जबकि अरूणाचल प्रदेश और असम के ठग हैं, जोकि दिल्ली में बैठकर ठगी कर रहे हैं। इस जांच में सात महीने का समय लग गया और अब पुलिस ने अरूणाचल प्रदेश निवासी मोनू लक्ष्मी, असम निवासी रेणूका और महेश पैंट के खिलाफ पर्चा दर्ज किया गया है। लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं हुआ।
7 महीने की जांच के बाद महिला समेत तीन पर पर्चा
शिकायतकर्ता ने बताया कि वो खेतीबाड़ी करते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने एसेंस एग्रो के नाम से एक कंपनी बनाई थी, ताकि वहां से एग्रो का बिजनेस किया जा सके। उन्होंने ऑनलाइन आईलिंकइन एप पर अकाउंट बना लिया। कुछ समय पहले उन्हें वाॅट्सएप पर एक फोन आया। जिसमें सामने वाले ने कहा कि फार्मासूटिकल कंपनी का परचेज मैनेजर बोल रहा है। वो उन्हें एगमा नट एक प्रोडक्ट के 5 पैकेट भेज रहा है, अगर वो उसका इस्तेमाल करेंगे तो प्रोडक्ट काफी बिकेगा। इसके लिए वो उन्हें ऑफर दे रहे हैं।
अगर वो पांच पैकेट मंगवाते हैं, जिसकी कीमत 3.55 लाख है, तो उन्हें करीब 10 लाख रुपए का फायदा मिलेगा उन्होंने वो पैकेट भेज दिए। जिसके बाद पीड़ित ने 3.55 लाख रुपए आरोपियों को भेज दिए। फिर उन्होंने कहा कि इसका प्राॅफिट दें। आरोपियों ने कहा कि आप इकट्ठा सामान यानि और पैकेट मंगवाओ तो उन्हें भेंजेगे। उसके लिए 3.55 लाख और भेजिए।
पीड़ित ने इनकार करने पर पैसे वापस मांगे लेकिन आरोपियों ने पैसे वापस नहीं भेजे। पीड़ित ने शिकायत पुलिस से की। जब पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि वो कोई इंग्लैंड की कंपनी नहीं है, जबकि अरूणाचल प्रदेश और असम के ठग हैं, जोकि दिल्ली में बैठकर ठगी कर रहे हैं।