
जासूसी के आरोप में गिरफ्तार केंद्रीय वित्त मंत्रालय का डाटा एंट्री ऑपरेटर सुमित की गिरफ्तारी के मामले में पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है। दिल्ली पुलिस की मिली व्हाट्सएप व बाइनेंस कंपनी की रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है। गुप्त सूचनाएं लेने वाली युवती पाकिस्तान में थी। वह भारतीय नंबर को पाकिस्तान में चलाकर सुमित से गुप्त सूचनाएं ले रही थी। सुमित ने युवती को केंद्रीय वित्त मंत्रालय के 1000 से ज्यादा गुप्त कागजात भेजे थे। इन कागजात पर सीक्रेट लिखा हुआ है। दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय को पत्र लिखकर पूछा है कि सुमित ने पाकिस्तान जो गुप्त कागजात भेजे हैं, वह कितने संवेदनशील हैं।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने ऑपरेटर की अस्थायी नौकरी करने वाले सुमित को 18 जनवरी को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था। अपराध शाखा के पुलिस मुख्यालय में बैठने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि व्हाट्सएप की रिपोर्ट से पता लगा कि सुमित से गुप्त कागजात लेने वाली युवती भारतीय नंबर इस्तेमाल कर रही थी। पुलिस ने आरोपी के व्हाट्सएप से डाटा रिकवर कर लिया है।
10 लोगों ने पाकिस्तान से भेजे थे पैसे
गुप्त कागजात देने के बदले सुमित के खाते में पेटीएम से करीब 70 हजार रुपये भेजे गए थे। सुमित को करीब 11 से ज्यादा जगह से उसके बैंक खाते में पैसे पेटीएम किए गए। 10 लोगों ने पाकिस्तान से पैसा भेजा है, जबकि एक व्यक्ति ने दिल्ली से सुमित के बैंक खाते में पेटीएम के जरिए पैसा भेजा है। दिल्ली पुलिस केंद्रीय वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। यूएसडीआई एक करेंसी बेचने वाली कंपनी है। जब कोई बिटकॉइन वर्चुअल करेंसी खरीदता है तो उसे बाइनेंस कंपनी में खाता खोलना होता है। उसे बिटकॉइन खरीदने के लिए कंपनी की यूएसडीआई करेंसी खरीदने होती है। सभी लोगों ने बिटकॉइन खरीदने के लिए यूएसडीआई करेंसी खरीदी। इसके बदले जो रकम दी गई वह सुमित के खाते में पेटीएम के जरिए भेजी गई। सुमित के खाते में कुल 70 हजार रुपये आए थे। 
फेसबुक प्रोफाइल में संस्थानों का नाम लिखने वालों को बनाते थे निशाना
दिल्ली पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई जासूसी के लिए ऐसे लोगों को टारगेट करती थी जो अपने फेसबुक प्रोफाइल में संस्थान का नाम लिखते थे। सुमित ने प्रोफाइल में वित्त मंत्रालय, भारत सरकार लिखा हुआ था। आईएसआई ने युवती के जरिये सुमित को फंसाया। युवती ने पहले मैंसेजर पर सुमित को मैसेज भेज दिया। जल्दी ही दोनों में दोस्ती हो गए और एक दूसरे के नंबर शेयर कर लिए। इसके बाद सुमित युवती से अश्लील वीडियो कॉल करने लग गया। सुमित ने युवती को हजारों वीडियो कॉल कर रखी हैं।