
केलाखेड़ा निकटवर्ती गांव ठाकुर सिंह की सरकड़ी मोड़ के पास पुलिया पर दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बाजपुर सीएचसी लाया गया जहां डाॅक्टर ने एक घायल को मृत घोषित कर दिया।
गदरपुर के राम कोट छह नंबर निवासी 50 वर्षीय राम भरोसे शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे अपने साथी गदरपुर के केवलगंज चार नंबर निवासी हुकुम सिंह के साथ स्वार (रामपुर) से बाइक से लौट रहे थे। वहीं यूपी के शीशगढ़ बरेली निवासी हैदर परवाज अपने साथी शादाब के साथ केलाखेड़ा से गांव रामपुराकाजी स्थित न्यू सकलानी ब्रिक उद्योग भट्टे पर जा रहा था। इस दौरान गांव ठाकुर सिंह की सरकड़ी मोड़ के पास पुलिया पर दोनों बाइकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे मेें दोनों बाइकों पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर केलाखेड़ा के थाना प्रभारी ललित मोहन रावल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल हैदर और शादाब को निजी वाहन से बाजपुर अस्पताल पहुंचाया जबकि गंभीर रूप से घायल राम भरोसे और हुकुम सिंह को एंबुलेंस सेवा 108 से सीएचसी भेजा जहां चिकित्सकों ने राम भरोसे को मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि मृतक रामभरोसे लोनिवि रुद्रपुर में कार्यरत थे। रामभरोसे और हुकुम सिंह यूपी के गांव हमीरपुर में एक शादी समारोह से लौट रहे थे।