
जम्मू-कश्मीर से कश्मीर समेत देश के विभिन्न हिस्सों में नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोपित पांच सैन्यकर्मियों की जमानत याचिका सोमवार को स्थानीय अदालत ने खारिज कर दी है। यह आरोपित बीते माह कुपवाड़ा में एलओसी के साथ सटे टंगडार सेक्टर में पुलिस द्वारा पकड़े गए थे। इनके पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ भी बरामद किया गया था।
इन आरोपित सैन्यकर्मियों में हुई कार्रवाई
आरोपित सैन्यकर्मियों में नायब सूबेदार पूर्ण सिंह, चालक अनिल कुमार, सिपाही सुशील कुमार, नायक वसीम अहमद मीर और मोहम्मद शफीक खान शामिल हैं। इनके अलावा चार अन्य आरोपितों में एक सैन्य कुली मशकूर शेख के अलावा मोहम्मद यूसुफ कोठारी, सलीम शेख और मोहम्मद इमरान तेली हैं।
23 दिसंबर 2022 को 17 सदस्यीय माड्यूल गिरफ्तार
पुलिस ने 23 दिसंबर 2022 को कुपवाड़ा में सक्रिय 17 सदस्यीय माड्यूल को पकड़ा था, जिसमें पांच पुलिसकर्मी शामिल थे। बीते दो माह में पुलिस ने उत्तरी कश्मीर में नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त ऐसे दो माड्यूल पकड़े हैं, जिनमें सैन्यकर्मी या फिर पुलिसकर्मी शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर से नशीले पदार्थों की कश्मीर में तस्करी टंगडार (कुपवाड़ा) सेक्टर से हो रही थी। टंगडार के पंजगाम में तैनात पांच सैन्यकर्मी तस्करी में लिप्त थे। सोमवार को इन पांच आरोपित सैन्यकर्मियों की जमानत याचिका की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुपवाड़ा की अदालत में सुनवाई हुई।
अदालत ने याचिका को किया खारिज
अदालत ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि गिरफ्तार सैन्यकर्मियों से देश और समाज की रक्षा करने की उम्मीद की जाती है, लेकिन यहां पांच सैन्यकर्मी दुश्मनों से मिलकर नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल हो गए। अदालत के मुताबिक, पांचों आरोपितों को अभी जमानत नहीं दी जा सकती, क्योंकि उनके साथ तस्करी में लिप्त उनके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया जाना है।