
पंजाब के बठिंडा रूरल से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमित रतन कोटफत्ता के करीबी रेशम गर्ग को विजिलेंस ने 4 लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ा है। जिस समय विजिलेंस ने यह कार्रवाई की, विधायक अमित रतन भी वहीं थे। गिरफ्तारी के तुरंत बाद विधायक अमित रतन ने आरोपी अमित गर्ग को अपना PA मानने से ही इनकार कर दिया।
बठिंडा के सर्किट हाउस में देर रात तक चली पूछताछ के बाद विजिलेंस ने विधायक को रिश्वत केस से क्लीन चिट दे दी। विजिलेंस ने कहा कि खुद को विधायक के करीबी होने का दावा करने वाले को रिश्वत लेते पकड़ा गया है।
वहीं दूसरी तरफ शिकायतकर्ता गांव घुद्दा की महिला परपंच सीमा रानी के पति प्रितपाल कुमार अभी भी अपनी बात पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि विधायक ने खुद उनसे पांच लाख रुपए की मांग की थी। 4 लाख अब देने आए थे। विधायक के कहने पर ही उन्होंने रेशम गर्ग को पैसे दिए थे, लेकिन फिलहाल पुलिस ने अभी तक PA रेशम गर्ग को ही हिरासत में लिया है। वहीं विधायक को देर रात तक बठिंडा सर्किट हाउस में रखा गया और पूछताछ की गई, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
विधायक के सामने हुई पैसों की बात
चाहे विजिलेंस ने अभी विधायक कोटफत्ता को गिरफ्तार नहीं किया है, लेकिन सरपंच पति प्रितपाल अपने पास विधायक की रिकॉर्डिंग होने की बात कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ जिस समय विजिलेंस ने रेशम गर्ग को गिरफ्तार किया, विधायक अमित रतन सर्किट हाउस में ही मौजूद थे। प्रितपाल का कहना है कि उन्होंने विधायक के कहने पर ही रेशम गर्ग को पैसे दिए थे।
विजिलेंस के एक्शन के बाद विधायक की पहली प्रतिक्रिया
विजिलेंस के रेशम गर्ग की गिरफ्तारी के बाद देर रात विधायक अमित रतन ने अपनी पहली प्रतिक्रिया एक वीडियो के माध्यम से दी। अमित रतन ने स्पष्ट कहा कि उसका PA रेशम गर्ग नहीं है, उनका PA रणवीर सिंह है। विरोधी पार्टियां उसे फंसाने और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं।