
लोकसभा का चुनाव 2024 में है। इसको लेकर भाजपा ने अभी से तैयारियां करना शुरू कर दिया है। चुनाव की कमान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संभाल ली है। वे 28 फरवरी को अमरोहा और सहारनपुर आ रहे हैं। पश्चिम की हारी हुई सीटों पर जीत की रणनीति तैयार करेंगे।
रिपोर्ट को तैयार कर प्रदेश कार्यालय को भेजेंगे
भाजपा ने मिशन 2024 में विस्तारकों को भी उतारने जा रही है। विस्तारक विधानसभा क्षेत्रों में रहकर जमीनी रिपोर्ट तैयार करेंगे। रिपोर्ट को तैयार कर प्रदेश कार्यालय को भेजेंगे। बूथ स्तर तक सामाजिक और जातीय समीकरण देखने, प्रभावशाली लोगों की सूची बनाने के साथ भाजपा संगठन की गतिविधियों की रिपोर्ट भी बनाएंगे।
विस्तारण बूथ स्तर और पन्ना समितियों द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं, वह गंभीरता से कर रहे हैं या नहीं। इसकी भी रिपोर्ट आलाकमान को सौपेंगे। विस्तारकों को इसकी ट्रेनिंग भी पटना में शुरू हो चुकी है।
दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आने की खबर के बाद ही जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। महानगर के कई ग्राउंड और सरकारी स्कूलों को भी रिजर्व कर लिया गया है।
भाजपा सूत्रों के अनुसार, दोनों की सुरक्षा के लिए काफी तैयारियां की जा रही है। दो दिन पहले ही सुरक्षा एजेंसी सहारनपुर पहुंच जाएगी। हालांकि अभी तक यह निश्चित नहीं हो पाया है, दोनों किस स्थान पर आएंगे।