
मुसलमानों में पैठ बनाने के लिए भाजपा इस बिरादरी की गैरराजनीतिक मगर अपने समाज में प्रभाव रखने वाली हस्तियों को अपना बनाएगी। पीएम मोदी के बिना किसी उम्मीद के मुसलमानों और दूसरे अल्पसंख्यकों से संपर्क साधने के आह्वान के बाद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने इसके लिए देशव्यापी रणनीति तैयार की है।
अभियान के पहले चरण के लिए मोर्चा ने 14 राज्यों के उन 64 जिलों का चयन किया है, जहां मुस्लिम आबादी 30 फीसदी से ज्यादा है। इन जिलों में 10 मार्च से अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत सभी जिलों में विभिन्न क्षेत्रों ऐसे 5000 लोग चिह्नित किए जाएंगे, जिनमें ज्यादातर अपने समाज में प्रभाव रखने वाले होंगे।
बड़ी संख्या में पीएम से प्रभावित लोग शामिल : पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस अल्पसंख्यक समुदाय में ऐसे लोगों की बड़ी संख्या है जो कल्याणकारी योजनाओं सहित अन्य कारणों से भाजपा के इतर प्रधानमंत्री से प्रभावित हैं। इनमें कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर, इंजीनियर शामिल हैं। इनमें अपने समाज को प्रभावित करने की क्षमता है। ऐसे में हर जिले में ऐसे पांच हजार लोगों को जोड़ने की रणनीति बनी है। पहले चरण के लिए यूपी, प.बंगाल, दिल्ली, गोवा, बिहार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मध्यप्रदेश, हरियाणा सहित 14 राज्यों के 64 जिलों का चयन किया गया है।