
विजिलेंस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की बार्डर आउट पोस्ट (बीओपी) न्यू मोहम्मदी वाला के निर्माण के लिए हुए जमीन अधिग्रहण में 1.11 करोड़ रुपये के गबन के मामले में एक पटवारी को गिरफ्तार किया है। साल 2002-2012 में न्यू मोहम्मदी वाला में बीएसएफ की पोस्ट बनाने के लिए 46 कनाल जमीन का अधिग्रहण किया गया था।
फिरोजपुर के गांव पल्ला मेघा माल हलके के पटवारी बलकार सिंह ने फिरोजपुर के बिल्लू सिंह और तरनतारन के अमृतबीर सिंह के साथ मिलकर एक करोड़ 11 लाख आठ हजार 236 रुपये का गबन किया था। पटवारी ने जमीन के रिकॉर्ड में फेरबदल करके बिल्लू व अमृतबीर के नाम जमीन के मालिक के तौर पर दर्ज कर दिए थे। दोनों को फर्जी रिकॉर्ड के आधार पर 55.54 लाख मुआवजा भी जारी करवा दिया। इसके अलावा इसी जमीन से सटी 16 कनाल व 16 मरले प्राइवेट जमीन का भी अधिग्रहण करवा दिया। अब इस मामले में कुछ अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।