PM आज कर्नाटक में शिवमोग्गा एयरपोर्ट का उद्धाटन करेंगे:राज्य को 6,300 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 फरवरी यानी सोमवार को एक दिन के कर्नाटक दौरे पर रहेंगे। यहां पीएम शिवमोग्गा में 3,600 करोड़ रुपए और बेलगावी 2,700 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाएं का उद्धाटन और शिलान्यास करेंगे। शिवमोग्गा में पीएम हाल ही में बने एयरपोर्ट का उद्धाटन करेंगे, जिसे करीब 450 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। यहां हर घंटे 300 पैसेंजर्स के ठहरने का इंतजाम किया गया है।

यह एयरपोर्ट मलनाड क्षेत्र के शिवमोग्गा और अन्य पड़ोसी इलाकों की कनेक्टिविटी और पहुंच को बेहतर करेगा। इस एयरपोर्ट की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट के स्ट्रक्चर को कमल के फूल का आकार दिया गया है।

PMO की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी शिवमोग्गा में 3,600 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्धाघन और शिलान्यास करेंगे। पीएम सुबह करीब 11:45 बजे शिवमोग्गा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां पहले भी एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे, इसके बाद एयरपोर्ट देश को समर्पित कर देंगे। इसके अलावा पीएम मोदी शिवमोग्गा में दो रेल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें शिवमोग्गा-शिकारीपुरा-रानेबेन्नूर नई रेलवे लाइन और कोटेगंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो शामिल हैं।

शिवमोग्गा-शिकारीपुरा-रानेबेन्नूर रेलवे लाइन 990 करोड़ रुपए की लागत से विकसित की जाएगी। यह बेंगलुरु-मुंबई मेनलाइन के साथ मलनाड क्षेत्र को एडवांस कनेक्टिविटी देगी। वहीं, शिवमोग्गा शहर में कोटेगंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो को 100 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से डिवेलप किया जाएगा। जिससे शिवमोग्गा से नई ट्रेनों का परिचालन शुरू करने में मदद मिल सके।

बेलगावी से किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी करेंगे PM
इसके बाद करीब 3:15 बजे प्रधानमंत्री बेलगावी में 2,700 करोड़ की विकास योजनाओं का उद्धाघन और शिलान्यास करेंगे। यहां पीएम रीडेवलप्ड बेलगावी रेलवे स्टेशन भवन राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसके लिए 190 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। पीएम किसान सम्मान निधि के 16,000 करोड़ की 13वीं किस्त की राशि जारी करेंगे। इससे देश के 8 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। इस योजना से पात्र किसानों को साल में 2000 रुपए की तीन किस्तें दी जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471