
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूराजनीतिक और भू-रणनीति पर भारत के अहम सम्मेलन रायसीना डायलाग का गुरुवार को उद्घाटन करेंगे। विदेश मंत्रालय ‘ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन’ (ओआरएफ) के साथ मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस संवाद का आठवां संस्करण दो से चार मार्च तक आयोजित किया जाएगा।
इटली की प्रधानमंत्री होंगी मुख्य अतिथि
विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो मार्च को संवाद का शुभारंभ करेंगे। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि होंगी। रायसीना डायलाग 2023 में 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों की भागीदारी होगी, जिनमें मंत्री, पूर्व राष्ट्राध्यक्ष और सरकार के प्रमुख, सैन्य कमांडर, उद्योग के कप्तान, प्रौद्योगिकी के नेता, शिक्षाविद, पत्रकार, रणनीतिक मामलों के जानकार व विशेषज्ञ शामिल हैं।