
फोन पर रिश्तेदार बताकर 20 हजार रुपये ठगने वाले को गंगोलीहाट पुलिस ने फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
14 सिंतबर 2022 को गंगोलीहाट निवासी राजेंद्र प्रसाद ने गंगोलीहाट में तहरीर दी कि किसी व्यक्ति ने उनको फोन कर रिश्तेदार बताकर 20 हजार रुपये ठग लिए हैं। तहरीर पर बेड़ीना थाने में धारा 420और 66डी आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया।
एसआई मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से नितिन कुमार निवासी ग्राम लालऊ तहसील फिरोजाबाद थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर उसे धारा 41 क सीआरपीसी का नोटिस दिया। उसके पास से मोबाइल को कब्जे में लिया।