
पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सोमवार को सदन में कामकाज की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी। इसके बाद विधानसभा स्पीकर की ओर से आवश्यक घोषणाओं के बाद तीन ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। सोमवार को ही राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस होगी और धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया जाएगा।
आप विधायक सर्वजीत कौर माणुके की तरफ से सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के ध्यानाकर्षण में प्रस्ताव लाया जा रहा है कि दिव्यांग या मानसिक रूप से विकलांग पैदा हुए बच्चों के लिए विशेष वित्तीय मदद या पेंशन का प्रावधान किया जाए। दो अन्य प्रस्ताव विधायक गुरदित्त सिंह सेखों की ओर से पीडब्ल्यूडी के ध्यानाकर्षण में लाए जा रहे हैं, जिनके तहत दोराहा से लुधियाना बाईपास (चंडीगढ़ रोड से दोराहा और दोराहा से लुधियाना-मोगा रोड) की खराब हालत और गांव दगड़ू वाले फतकां में मोगा-तलवंडी रोड पर निर्माणाधीन पुल का काम अधूरा रहने के कारण लोगों को आ रही परेशानी का मुद्दा उठाया जाएगा। इसके बाद सदन में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की रिपोर्ट पेश होगी और कुछ दस्तावेज सदन पटल पर रखे जाएंगे।
अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान हंगामे के आसार
पंजाब विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा कामकाजी दिन काफी हंगामे वाला रहने के आसार हैं। विपक्षी सदस्यों ने सरकार को सदन में घेरने के लिए पिटारा भरकर मुद्दे जुटा लिए हैं। खास बात यह भी है कि पिछले सत्र से अब तक का मुख्य मुद्दा बिगड़ी कानून-व्यवस्था है, जिसे लेकर विपक्ष मुखर है और प्रदेश की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने डैमेज कंट्रोल के लिए कोई कदम भी नहीं उठाया है।
सोमवार को सदन में कामकाज की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी। ऐसे में शून्यकाल नहीं होने का मुद्दा भी उठेगा। विपक्षी सदस्य इसी समय से कानून-व्यवस्था और अजनाला थाने पर हमले की घटना में अब तक कोई कार्रवाई न होने का मामला उठाएंगे। राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर भी सोमवार को चर्चा होगी, जिसमें विपक्षी सदस्य सरकार को घेरने का मौका नहीं चूकेंगे।
राज्य के अन्य मुद्दों के अलावा इस बार विधानसभा सत्र के पहले दिन राज्यपाल की अनदेखी भी एक मुद्दे के रूप में सामने आएगी। नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा इस मुददे पर पहले ही सरकार के बर्ताव की आलोचना कर चुके हैं और वह इस मुद्दे को सदन में फिर से उठाएंगे। खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह के खिलाफ थाने पर हमले और पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने के बारे में सरकार से जवाब मांगा जाएगा।
गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस ने शनिवार को अवकाश के दौरान विधायक दल की बैठक बुलाकर विधानसभा सत्र के लिए रणनीति बना ली है, वहीं अकाली दल और भाजपा भी अपनी सदस्य संख्या कम होने के बावजूद सत्ता पक्ष को चुनौती देंगे। अकाली दल कानून-व्यवस्था की मुद्दे के अलावा बहिबल कलां फायरिंग केस में एसआईटी की रिपोर्ट को लीक करने का सरकार पर पहले ही आरोप लगा चुका है और पार्टी ने रिपोर्ट लीक को लेकर सदन में सवाल उठाने की तैयारी कर ली है। इसके अलावा, सरकारी खजाने से देशभर में आप सरकार के प्रचार के लिए विज्ञापनबाजी का मुद्दा भी उठना तय है। हालांकि राज्य सरकार सोमवार को ही बहस के साथ ही धन्यवाद प्रस्ताव पारित करेगी लेकिन यह सब कुछ शांति से हो पाएगा, विपक्ष की तैयारी को देखते हुए संभव दिखाई नहीं दे रहा।