एडवांंस टैक्स :एसएमएस भेज रहा विभाग- एडवांंस टैक्स जमा करने का कल आिखरी दिन

साल भर में दस हजार रुपए या उससे अधिक का आयकर देने वालों के लिए एडवांस टैक्स जमा करने की अंतिम तारीख 15 मार्च है। यानी अगले दो दिन के भीतर बड़े करदाताओं को यह टैक्स जमा करना होगा। आयकर विभाग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर करदाताओं से एडवांस टैक्स जमा करने की अपील की है।

समय पर टैक्स जमा नहीं करने पर ब्याज और पेनल्टी के प्रावधान हैं। टैक्स कंसलटेंट सीए राजेश जैन ने बताया कि आयकर विभाग की तरफ से करदाताओं को एसएमएस भी जा रहे हैं। जिसमें उनके पैन नंबर का उल्लेख करते हुए ट्रांजेक्शन का उल्लेख किया है कि विभाग के पास इसकी जानकारी है, वे एडवांस टैक्स जमा करते समय इसका ध्यान रखें। उल्लेखनीय है कि मप्र-छग का इस वित्त वर्ष का इनकम टैक्स कलेक्शन का टारगेट 31,300 करोड़ रुपए है। इसका बड़ा हिस्सा एडवांस टैक्स के जरिए आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *