
आईटी पार्क स्थित होटल द ललित में 30 और 31 मार्च को जी20 के एग्रीकल्चरल वर्किंग ग्रुप की मीटिंग होने जा रही है। सुरक्षा इंतजाम पुख्ता रहें इसलिए इस होटल की पेरीफेरी के 100 मीटर के दायरे में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कम डीसी विनय प्रताप सिंह ने धारा-144 लगा दी है। ये निर्देश 6 दिनों यानि 27 मार्च से 1 अप्रैल 2023 तक लागू होंगे। सोमवार को जारी इन निर्देशों में डीएम ने कहा है कि 27 मार्च से 1 अप्रैल तक जी20 मीटिंग के लिए वीवीआईपी और विदेशी डेलिगेट्स की मूवमेंट आईटी पार्क के इस होटल के आसपास रहेगी।
इसलिए इस होटल के 100 मीटर के दायरे में धारा-144 लगाकर पांच लोग या इससे ज्यादा के इक्ट्ठे होने, नारेबाजी करने, पोस्टर लेकर चलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। निर्देशों का उल्लघंन करने पर आईपीसी की धारा-188 के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी। डेलिगेट्स पिंजौर गार्डन भी जाएंगे।