
पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने बताया कि बुधवार देर रात मुखबिर की सूचना पर एसओजी प्रभारी बिजेंद्र शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चक्कीमोड़ तिराहे के पास बाइक सवार चक्कीमोड़ निवासी सुरेंद्र सिंह और कपड़ा व्यापारी विरेंद्र आर्या उर्फ बाली को दबोच लिया।
उनके कब्जे से 900 ग्राम चरस बरामद हुई। दोनों को गिरफ्तार करके बाइक को सीज कर दिया गया। टीम में एएनटीएफ प्रभारी जसवीर सिंह चौहान, एसआई मनोज कुमार, भुवन चंद जोशी, गणेश पांडे, ललित कुमार आदि थे।