
तोशाखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान के खिलाफ जारी अरेस्ट वारंट कैंसिल हो गया है। इमरान शनिवार को इस्लामाबाद कोर्ट में पेश के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनके समर्थक कोर्ट के बाहर हंगामा कर रहे थे। ऐसे में अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश जफर इकबाल ने पूर्व PM की उपस्थिति दर्ज करने के बाद उन्हें वापस जाने की अनुमित दे दी।
कोर्ट ने मामले की सुनवाई 30 मार्च तक स्थगित कर दी और इमरान के खिलाफ जारी अरेस्ट वारंट भी रद्द कर दिया। जज ने कहा कि ऐसे माहौल में सुनवाई करना मुमकिन नहीं है। कोर्ट ने अगली सुनवाई में इमरान को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट परिसर के बाहर इमरान के समर्थकों को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया। इसका प्रभाव कोर्ट में भी महसूस हो रहा था। वहीं, कोर्ट परिसर की खिड़कियों पर पथराव भी किया गया।
उधर, इमरान खान ने एक ऑडियो मैसेज में कहा कि ‘मैं 15 मिनट से कोर्ट के बाहर इंतजार कर रहा हूं, लेकिन उन्होंने आंसू गैस के गोले दागे हैं। ऐसा लगता है कि वे नहीं नहीं चाहते, मैं कोर्ट तक पहुंचूं।
इधर, शनिवार सुबह इमरान खान के इस्लामाबाद के लिए निकलने के बाद पुलिस ने उनके जमान पार्क वाले घर पर रेड की। पुलिस बुल्डोजर से गेट तोड़कर इमरान के घर में दाखिल हुई थी। करीब ढाई घंटे तक घर की सर्चिंग के बाद पुलिस लौट गई।
इमरान ने कहा था- मेरी गिरफ्तारी की साजिश
इस्लामाबाद जाने से पहले शनिवार सुबह रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में पूर्व PM ने अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई थी। इमरान ने कहा था- अगर मुझे गिरफ्तार किया जाता है, तो (PTI) को संभालने के लिए मैंने एक कमेटी बना दी है। हालांकि, कमेटी में शामिल लोगों को लेकर खान ने कोई जानकारी नहीं दी।
इस्लामाबाद में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे। पुलिस ने शहर में धारा 144 लगा दी थी। पाकिस्तान के दूसरे शहरों से करीब एक हजार पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए इस्लामाबाद बुलाया लिया गया था।
जुडीशियल कॉम्प्लेक्स के पास मौजूद किसी गार्ड को भी कोई हथियार रखने की इजाजत नहीं दी गई थी। वहां से गुजरने वाले सभी लोगों का ID कार्ड भी चेक किया जा रहा था। इसके अलावा पुलिस ने इलाके में कंटेनर्स भी रखे हुए थे।