जापान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया कि शुक्रवार को रिक्टर स्केल पर 4.6 तीव्रता का भूकंप जापान के इजू आइलैंड्स में आया। इजू द्वीप जापान के इजू प्रायद्वीप से दक्षिण और पूर्व में फैले ज्वालामुखीय द्वीपों का एक समूह है। यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप 12 बजकर 6 मिनट पर आया।
यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप जापान के इजू द्वीप समूह में 28.2 किलोमीटर की गहराई में आया। भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते किसी भी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।