
उमेश पाल अपहरण के 17 साल पुराने मामले में प्रयागराज की स्पेशल कोर्ट से सजा पाने के बाद माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल भेज दिया गया। बीते दिनों मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेशी के लिए अतीक को गुजरात की जेल से उत्तर प्रदेश लाया गया था। अतीक को लाने के लिए 40 सदस्यों वाली स्पेशल टास्क फोर्स कोर्ट का ऑर्डर लेकर गुजरात गई थी, जिसके बाद उसे सड़क मार्ग से प्रयागराज लाया गया था। अतीक के भाई अशरफ को भी पुलिस ने बरेली जेल वापस भेज दिया है।
मंगलवार को अधिवक्ता और पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड में गवाह रहे उमेश पाल के 17 साल पहले अपहरण, मारपीट, गवाही बदलने की धमकी देने के मामले में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए अतीक और उसके तीन साथियों को दोषी करार दिया। तीनों को ही उम्रकैद और एक लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई गई है। वहीं अतीक के भाई अशरफ समेत 7 लोगों को मामले में दोषमुक्त करार दे दिया गया।