
दिल्ली व अन्य बड़े शहरों की तरह उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस फिर पैर पसारने लगा है। शनिवार का प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 24 नए मामले मिले हैं। इनमें भी सबसे अधिक 21 लोग देहरादून में कोरोना संक्रमित पाए गए।
इसके अलावा नैनीताल में दो और पौड़ी में एक व्यक्ति की कोविड जांच रिपोर्ट पाजीटिव आई है। संक्रमण के मामलों के साथ ही पाजीटीविटी रेट भी बढक़र 6.98 फीसद हो गया है। फिलवक्त राज्य में कोरोना के 37 सक्रिय मामले हैं। नौ पुराने मरीज ठीक हुए हैं।
अब बढऩे लगी कोरोना संक्रमितों की संख्या
शुरुआत में तो रोजाना दो-चार केस ही मिल रहे थे, लेकिन इनकी संख्या अब बढऩे लगी है। ऐसे में स्वास्थ्य महकमा भी चिंतित है। हालांकि स्वास्थ्य महानिदेशक ने पूर्व में ही सभी जनपदों को एडवाइजरी जारी कर दी है। जिसमें कहा गया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरती जाए।