
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी छह अप्रैल को अपने स्थापना दिवस से 14 अप्रैल को बाबासाहेब डॉक्टर भीम राव आंबेडकर की जयंती तक सामाजिक न्याय सप्ताह मनाएगी।
स्थापना दिवस के अवसर पर दीवार लेखन कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस से पार्टी पूरे देश में दीवार लेखन का कार्य करेगी और नड्डा स्वयं दिल्ली में एक बूथ पर जाकर दीवार लेखन का कार्य करेंगे। चुघ ने कहा कि पार्टी नौ अप्रैल को समाज सुधारक ज्योतिबा फुले और 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती पर बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित करेगी।
बता दें कि छह अप्रैल 1980 को भाजपा की स्थापना हुई थी। 1984 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जहां मात्र दो सीट ही जीती थीं, वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में उसने 303 सीट पर जीत दर्ज की थी। इस बार यह भाजपा का 43वां स्थापना दिवस होगा।