
वाराणसी में जी-20 सम्मेलन की पहली बैठक में कृषि पर जलवायु परिवर्तन का प्रभाव सहित कृषि उत्पादों के उत्पादन बढ़ाने को लेकर 32 देशों के 80 कृषि वैज्ञानिक मंथन करेंगे। इसमें भारत के भी करीब 80 कृषि वैज्ञानिक अपने विचार रखेंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) नई दिल्ली से उप महानिदेशक (बागवानी) डॉ. आनंद कुमार सिंह बनारस पहुंचे। डॉ. आनंद की अध्यक्षता में सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, हस्तकला संकुल बड़ालालपुर और ताज होटल में होने वाले जी-20 के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक हुई।
भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. तुषार कांति बेहेरा ने बताया 17 से 19 अप्रैल तक सम्मेलन की पहली बैठक कृषि पर आधारित होगी। हाल ही में बेमौसम बारिश ने जिस तरह से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया, ऐसे में इसके बचाव की तकनीक के विकास को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा।
पर्यटक स्थलों पर लगेंगे बार कोड युक्त साइनेज
काशी के प्रमुख मंदिरों और पर्यटन स्थलों के समीप बार कोड युक्त साइनेज लगाए जा रहे हैं। उपनिदेशक पर्यटन आरके रावत के मुताबिक बार कोड की मदद से पर्यटक काशी के धरोहरों की प्राचीनता उसकी ऐतिहासिकता की जानकारी ले सकेंगे। बार कोड स्कैन करने पर पर्यटकों को हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में जानकारी उपलब्ध होगी।
मेहमानों को काशी दर्शन कराने की तैयारी
काशी में आने वाले मेहमानों को पर्यटन विभाग काशी दर्शन कराएगा। उन्हें गंगा आरती के अलावा सारनाथ और काशी विश्वनाथ धाम का भ्रमण कराया जाएगा। जिले में पर्यटक बूथ को सजाने के अलावा आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। पर्यटकों को जानकारी देने के लिए यहां अधिकारियों की तैनाती की जाएगी।