
अमेरिका में गोपनीय सैन्य दस्तावेज लीक होने के सिलसिले में संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) मैसाचुसेट्स एयर नेशनल गार्ड के 21 वर्षीय एक सदस्य से पूछताछ करना चाहती है। इस मामले से जुड़े दो लोगों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
जांचकर्ताओं का मानना है कि गार्ड्समैन खुफिया जानकारी रखता है साथ ही इसका एक ऑनलाइन चैट समूह है जिसका यह एडमिन है और यहां उसने कुछ दस्तावेज पोस्ट किए गए थे। वहीं पुलिस ने गार्डमैन की पहचान 21 वर्षीय जैक टेइसीरा के रूप में की है और कहा कि उस पर वर्गीकृत राष्ट्रीय रक्षा जानकारी को अनधिकृत रूप से हटाने का आरोप लगाया जाएगा।