
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन अक्टूबर, 2014 को विजयदशमी के पर्व पर पहली बार आकाशवाणी पर शुरू किए गए मन की बात की का सिलसिला इसी 30 अप्रैल को अपने 100वें एपिसोड के अहम पड़ाव पर पहुंचेगा। पीएम के जनता से सीधे संवाद के इस कार्यक्रम के 1विशेष आयोजन को यादगार बनाने के लिए प्रसार भारती बुधवार को मन की बात राष्ट्रीय कान्क्लेव आयोजित कर रहा है।
प्रधानमंत्री द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विकास और परिवर्तन के लिए प्रेरणादायी काम करने वालों को जिस तरह से इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रोत्साहित किया, उसके प्रभाव और पहलुओं पर चर्चा करने के लिए फिल्म अभिनेता आमिर खान, रवीना टंडन और ग्रेमी पुरस्कार विजेता पर्यावरणविद् रिकी केज सहित देश के कई दिग्गज कान्क्लेव के सत्रों में शामिल होंगे। नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित कान्क्लेव का उद्घाटन राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, जबकि शाम को समापन गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।
प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होता है।
मन की बात का पहला एपिसोड 14 मिनट, दूसरा 19 मिनट, तीसरा 26 मिनट का था। उसके बाद सभी कार्यक्रम 30 मिनट के हो गए।
मन की बात 22 भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित होता है।
30 अप्रैल को 100वां एपिसोड देशभर के 1000 रेडियो स्टेशन पर प्रसारित किया जाएगा।