
शराब के नशे में धुत आई-20 कार चालक ने बुधवार रात सड़क पर बने डिवाइडर को तोड़ते हुए गलत दिशा में जाकर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रौंद दिया। इसके बाद अनियंत्रित तेज रफ्तार कार खेतों में जा गिरी। इस हादसे में मोगा के गांव चड़िक वासी हरभजन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके साथी सुखमंदर सिंह ने सरकारी अस्पताल फरीदकोट में दम तोड़ दिया।
थाना दाखा की पुलिस ने मृतक हरभजन सिंह के पिता अजैब सिंह की शिकायत पर कार चालक अमरजीत सिंह वासी जोशी नगर हैबोवाल कलां लुधियाना के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। अजैब सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कार चालक अचानक डिवाइडर तोड़ते हुए बहुत तेज रफ्तार से गलत दिशा में आ गया। उसने कार मोटरसाइकिल पर चढ़ा दी और उन्हें रौंदते हुए खेतों में जा गिरा।
उसके बेटे हरभजन और उसके दोस्त को गंभीर चोट आई। हरभजन की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों को लुधियाना डीएमसी अस्पताल ले जाया गया। हरभजन को मृत घोषित करने के साथ सुखमंदर को सरकारी अस्पताल फरीदकोट रेफर किया गया। फरीदकोट सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान सुखमंदर की भी मौत हो गई।
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर धरमिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी कार चालक अमरजीत सिंह को गिरफ्तार कर उसकी कार जब्त कर ली है। मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौत हो गई है। कार चालक शराब के नशे में लग रहा है इसकी पुष्टि के लिए उसकी मेडिकल जांच करवाई जा रही है। रिपोर्ट आने पर केस की धारा में भी इजाफा किया जा सकता है।